सुप्रीम कोर्ट ने कहा,ईडी डर का माहौल पैदा न करे, रिपोर्ट योगेश मुदगल

उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से डर का माहौल पैदा न करने को कहा है। दरअसल, छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रवर्तन निदेशालय पर बुरा बर्ताव करने और शराब घोटाले से जुड़े एक मामले में मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।
राज्य सरकार ने न्यायमूर्ति एस. के. कौल और न्यायमूर्ति ए. अमानुल्ला की पीठ के समक्ष आरोप लगाया कि राज्य के आबकारी विभाग के कई अधिकारियों ने शिकायत की है कि ईडी उन्हें तथा उनके परिवार के सदस्यों को गिरफ्तार करने की धमकी दे रही है और मुख्यमंत्री को फंसाने की कोशिश कर रही है। सरकार ने दावा किया कि अधिकारियों ने विभाग में काम करने से मना कर दिया है। छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से कहा कि ईडी बुरा बर्ताव कर रही है। वे आबकारी अधिकारियों को धमकी दे रहे हैं। यह हैरान करने वाली स्थिति है।
*आबकारी घोटाले में जांच कर रही है ईडी,
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से पेश अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने पीठ से कहा कि ईडी बुरा बर्ताव कर रही है। ईडी की ओर से पेश अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस.वी. राजू ने कहा कि जांच एजेंसी राज्य में एक आबकारी घोटाले की जांच कर रही है। इस पर पीठ ने कहा कि जब आप इस तरीके से बर्ताव करते हैं, तो एक जायज वजह भी संदिग्ध हो जाती है। डर का माहौल पैदा न करें।’