
एटा ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं द्वारा स्थानीय निकाय की चुनाव आचार संहिता हटते ही तीन निरीक्षकों की तैनाती में फेरबदल करते हुऐ
मिरहची कोतवाली के प्रभारी छत्तरपाल सिहं को स्थानान्तरण करते हुऐ प्रभारी एएचटीयू बनाया है ! तथा पीआरओ एसएसपी के पद पर रहे निरीक्षक सुभाष बाबू कठेरिया को कोतवाली मिरहची का कोतवाल तैनात किया है ! ञातव्य हो कि नवगठित मिरहची नगर पंचायत के निर्वाचन के दौरान काफी बबाल होने तथा भाजपा के ब्लॉक प्रमुख मारहरा रवि वर्मा की कुछ लोगों द्वारा मारपीट किऐ जाने से भाजपा के स्थानीय राजनेता काफी आक्रोशित थे ! चर्चा है कि इसी श्रखंला में निरीक्षक छत्तर पाल सिहं से कोतवाली मिरहची से हटाया गया है ! वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिहं ने एक अन्य निरीक्षक प्रदीप कुमार प्रभारी एएचटीयू को विवेचना इकाई में तैनाती प्रदान की है !