आज होगी मतगणना 270 बूथों के लिए 98 टेबल लगेगी, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा, । निकाय चुनाव की मतगणना के लिए प्रशिक्षण दिया किया गया।
डीएम ने सभी आरओ, एआरओ को निर्देश दिए कि मतगणना को आयोग की मंशानुसार स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। सभी अधिकारी, कर्मचारी निष्पक्ष होकर कार्य करें, किसी भी प्रत्याशी के साथ भेदभाव नहीं होनी चाहिए। प्रेक्षक नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने भी प्रशिक्षण के दौरान जानकारी प्राप्त की। एडीएम आयुष चौधरी ने कहा कि जनपद की चार 04 नगर पालिका परिषद और छह नगर पंचायत क्षेत्र के अध्यक्ष/सदस्य पद के लिए 11 मई को मतदान हो चुका है। अब मतों की गणना की बारी है। शनिवार को मण्डी समिति मतगणना के लिए कुल 98 टेबल लगाई जाएंगी। जिन पर जनपद के 270 बूथों की मतगणना होगी। मतपत्र निरस्त करने का अधिकारी आरओ का होगा।