काशी विद्यापीठ में 20 तथा 21 मई को आयोजित होगा मेगा जॉब फेस्ट

काशी विद्यापीठ में 20 तथा 21 मई को आयोजित होगा मेगा जॉब फेस्ट।
50 मल्टीनैशनल कंपनीज करेंगे शिरकत

पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में दो दिवसीय मेगा जॉब फेस्ट का आयोजन 20 तथा 21 मई को विश्वविद्यालय परिसर में होने जा रहा है जिसमें 50 मल्टीनेशनल कंपनी शिरकत कर रही हैं जो विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी करने वाले टैलेंट की खोज कर तत्काल नौकरी प्रदान करेंगी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पीआरओ डॉ नवरत्न सिंह ने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पिछले वर्ष काशी विद्यापीठ तथा संबद्ध महाविद्यालयों से कुछ कुल 1140 छात्रों को रोजगार दिया गया था । इस वर्ष यह लक्ष्य बढ़ा कर 2000 रखा गया है । इस मेगा जॉब फेयर में प्रतिभागियों को कोई परेशानी ना हो इसके लिए विश्वविद्यालय ने 18 तथा 19 मई को एक ओरियंटेशन प्रोग्राम का आयोजन भी किया है । मेगा जॉब फेयर 2023 के आयोजन को सफल बनाने हेतु काशी विद्यापीठ के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी की अध्यक्षता में केंद्रीय पुस्तकालय स्थित समिति कक्ष में कोर कमेटी की एक मीटिंग मीटिंग की गई जिसमें डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर बंशीधर पांडे केंपस प्लेसमेंट सेल के समन्वयक प्रोफेसर रमन पंत प्रोफेसर राजेश कुमार मिश्रा राजेश कुमार मिश्र डॉ निशा सिंह प्रोफेसर रश्मि सिंह तथा माध्यम स्टॉफ सॉल्यूशन स्टडी अट होम की कोर टीम के सदस्य तथा अन्य शिक्षक उपस्थित रहे। गौरतलब है कि विश्वविद्यालय में यह मेगा जॉब फेयर माध्यम स्टाफ तथा स्टडी एट होम के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। बैठक में कुलपति प्रोफेसर त्यागी ने बताया कि हम उक्त कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय में 50 से 55 कमरों की व्यवस्था कर रहे हैं और प्रतिभागियों को किसी समस्या का सामना ना करना पड़े उसके लिए सीनियर छात्रों की अनेकों टीम बना रहे हैं जो प्रतिभागियों के सहयोग के लिए लगातार कार्य करेंगी। विश्वविद्यालय परिसर में छात्रों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए क्यूआर कोड के साथ आवश्यक जानकारी हेतु आजाद चौक तथा छात्रावासों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर पोस्टर तथा स्टैंडी की व्यवस्था की जाएगी।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks