राजेश कुमार शास्त्री
रक्तदान कर मनाया रेड क्रास दिवस

सिद्धार्थनगर । । ,विश्व रेडक्रास दिवस प्रतिवर्ष 8 मई को मनाया जाता है। जिसके तहत रेड क्रास दिवस जनपद सिद्धार्थनगर शाखा ने रक्त दान दिवस मनाया । यह दिवस रेडक्रॉस के संस्थापक और शान्ति के लिए पहले नोबल पुरस्कार विजेता जीन हेनरी ड्यूनैंट के जन्म दिन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
रेडक्रास शाखा सिद्धार्थनगर सचिव ऋषि प्रताप सिंह के तत्वावधान में सकुशल संपन्न हुआ , कुल 13 सदस्यों ने रक्तदान किया तथा आम जन मानस से भी रक्तदान करने हेतु अनुरोध किया गया रक्त दान कर आपात परिस्थिति में मरीज़ की जान बचाई जा सकती है । राष्ट्रीय सेवा भारती सिद्धार्थनगर का सहयोग प्राप्त हुआ सेवा भारती की तरफ़ से राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश , प्रचारक अभय उपस्थित रहे ।
रक्तदाताओं में प्रथम बार रक्तदान करने वाले आयुष्मान भारत के प्रत्युष दुबे , प्रधानमन्त्री मातृ वंदना योजना के प्रदीप भारती ने रक्तदान कर प्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए ख़ुद को सौभाग्यशाली बताया रक्तदाताओं में नीतेश कुमार डब्ल्यू एच ओ , इंद्रदेव सिंह मेजर , फरहान अहमद , सतीश चंद्र वर्मा , अगम श्रीवास्तव ,प्रेम चंद्र , पिंटू जायसवाल, वैभव सिंह , रजनीश सिंह ,राजेंद्र चौधरी रहे ।