कोरोना: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 9518 केस, देश में 11 लाख पार केस

कोरोना: महाराष्ट्र में 24 घंटे के भीतर रिकॉर्ड 9518 केस, देश में 11 लाख पार केस
देश में पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामले मिले हैं
एक दिन आने वाली सबसे ज्यादा मरीजों की संख्या
महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9518 कोरोना केस मिले
देश में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 11 लाख को पार कर गया है. देश में पिछले 24 घंटे में 38,902 नए मामले मिले हैं. ये एक दिन में कोरोना मरीजों की संख्या में सबसे बड़ा उछाल है. वहीं, 24 घंटे में 543 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से जान गई है. देश में अब तक 6 लाख 77 हजार 423 संक्रमित लोग ठीक हो चुके हैं.
महाराष्ट्र कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा जूझ रहा है. महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 9518 कोरोना केस मिले हैं जो कि अब तक का सबसे बड़ा उछाल है. वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना की चपेट में आने से 258 लोगों ने दम तोड़ दिया. जानलेवा वायरस की चपेट में आने से अब तक महाराष्ट्र में 11854 लोगों की मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 310455 हो चुकी है. राज्य में 128730 एक्टिव केस है. हालांकि महाराष्ट्र में इलाज के बाद 169569 कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पतालों से डिस्चार्ज किया गया है.
दिल्ली में हालात स्थिर
वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1211 मामले मिले हैं. इस तरह दिल्ली में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 122793 हो चुका है. पिछले 24 घंटे में 31 मरीजों की मौत हुई. दिल्ली में कोरोना की चपेट में आकर अब तक 3628 लोगों की मौत हो चुकी है.
अच्छी बात ये है कि बीते एक दिन में दिल्ली में 1860 संक्रमित मरीज ठीक हुए हैं. दिल्ली में अब तक कुल 103134 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. वैसे फिलहाल दिल्ली में कोरोना के 6031 एक्टिव केस हैं. होम आइसोलेशन में 8819 मरीज है जबकि पिछले 24 घण्टे में 5762 RTPCR टेस्ट हुए हैं. पिछले 24 घण्टे में 14444 एंटीजन टेस्ट हुए हैं.
लखनऊ में सबसे अधिक टेस्ट
इसी तरह, उत्तर प्रदेश में 2250 नए कोरोना मरीज मिले हैं. लखनऊ में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हो रहा है. यूपी की राजधानी में दिन प्रतिदिन कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. लखनऊ में रविवार को 392 नए केस मिले.
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी और अपर मुख्य सचिव स्वास्थ अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 2250 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए हैं. प्रदेश में कोरोना एक्टिव केस 18256 हैं. जबकि 29845 मरीजों को इलाज के बाद डिस्चार्ज किया गया है…🖋️

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks