प्रधानाध्यापकों का वेतन बीएसए संजय सिंह ने अग्रिम आदेश तक रोक दिया, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,जनपद के 42 परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का वेतन बीएसए संजय सिंह ने अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। इनके विरुद्ध वेतन रोकने की कार्रवाई यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट डाटा प्रोफाइल न भरने पर की गई है। पोर्टल पर इन विद्यालयों का कोड पूर्व में ही बंद कर दिया गया है।
एमआईएस जिला समन्वयक अविनाश शुक्ला ने बताया कि 42 विद्यालय के प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापको का वेतन कार्य पूर्ण न होने तक रोका गया है। यह ऐसे विद्यालय हैं जिन्होंने 15 प्रतिशत से कम डाटा फीडिंग का कार्य किया है। इसमें 25 विद्यालयों ने अभी तक कार्य शुरू भी नहीं किया है। इसमें ब्लॉक अवागढ, एटा नगर, जैथरा, जलेसर, मारहरा, निधौलीकलां, सकीट, शीतलपुर के विद्यालय शामिल हैं।
487 विद्यालयों पर भी होगी मान्यता समाप्ति की कार्रवाईजिला समन्वयक एमआईएस ने बताया कि जनपद के 487 ऐसे प्राइवेट विद्यालय हैं, जिन्होने 15 प्रतिशत से कम डाटा फीडिंग का कार्य किया है। इनको नोटिस जारी करते सात मई तक यू-डायस डाटा का कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर यू-डायस कोड को निरस्त करने के साथ मान्यता समाप्ति की कार्रवाई कर दी जाएगी।