
एटा – थाना मारहरा पुलिस को मिली सफलता,थाना मारहरा पुलिस द्वारा नाबालिग के अपहरण तथा दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ़्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट परीक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना मारहरा पुलिस द्वारा थाना मारहरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 63/23 धारा 363/366/376 भादवि व 3/4 पोक्सो एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त सत्यप्रकाश उर्फ फौजी पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम सिरसाबदन थाना मारहरा जनपद एटा को दिनांक 03.05.2023 को समय 07.55 बजे रेलवे स्टेशन के पास से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ़्तार अभियुक्त का नाम पता
1.सत्यप्रकाश उर्फ फौजी पुत्र नाथूराम निवासी ग्राम सिरसाबदन थाना मारहरा जनपद एटा।
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल –
1.उ0नि0 श्री अफसर खान
2.का0 विक्रान्त
3.का0 रविकान्त शर्मा