बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 40 घंटे भी नहीं चल पाया,रिपोर्ट राहुल शर्मा

😷 सीएमओ दफ्तर के वित्त एवं लेखाधिकारी पाजीटिव !
अलीगढ़ सीएमओ दफ्तर क वित्त एवं लेखाधिकारी की तबीयत पिछले कई दिनों से खराब चल रही थी। काम के दबाव में वह कार्यालय आते रहे और काम करते रहे। इस दौरान वह सीएमओ से लगातार सभी अधिकारी और कर्मचारी से भी मिलते रहे। शनिवार को उनकी जांच शासन से आए रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से कराया गया तो रिपोर्ट पाजीटिव आ गई। जिसके बाद विभाग में हड़कंप मच गया। नियमानुसार उन्हें कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया जाना चाहिए था। मगर स्वास्थ्य विभाग ने आरटीपीसीआर जांच के लिए सेंपल मेडिकल कालेज भेजा है। फिलहाल वित्त एवं लेखाधिकारी अपने कमरे में क्वारेंटीन हैं और रविवार को सीएमओ कार्यालय का सेनटाइजेशन कराया जा रहा है। 24 घंटे के लिए विभाग को बंद किया गया है। इनके सम्पर्क में आने वाले लोगों का भी सेंपल जांच को भेजा जाएगा।

😷 अब 30 मिनट में मिलेगी कोरोना वायरस की जांच रिपोर्ट,एंटीजन टेस्ट किट में नाक से सेंपल लेकर किया जाएगा कोरोना जांच
अलीगढ़ कोविड-19 जांच के लिए अब घंटो इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सिर्फ 30 मिनट में जांच रिपोर्ट आपक हाथ में होगी। यही नहीं जांच के लिए न तो लैब में जाना पड़ेगा और न ही मशीन की जरुरत है। अब ऐंटीजन टेस्ट किट से आन द स्पॉट जांच संभव है। जांच में अगर पॉजिटिव आए तो तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा, वहीं अगर निगेटिव आए तो उसका सेंपल आरटीपीसीआर जांच को मेडिकल कालेज व डीडीयू अस्पताल के लैब में जांच को भेजा जाएगा।उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते केस में अलीगढ़ टाप 10 जिलों में शामिल है। ऐसे में जिले में बढ़ते केस को देखते हुए योगी सरकार ने जिले में कोरोना संक्रमण की टेस्टिंग को तेज करने के लिए लैब के बाद एंटीजन टेस्ट किट भेजा है। इस टेस्ट किट को आईसीएमआर से मंजूरी दी है। इस किट से जांच के लिए व्यक्ति के नाक से दो सेंपल लिया जाएगे। पहला सेंपल किट में लगेगा और दूसरा सेंपल बाक्स में रखा जाएगा। एंटीजन जांच किट में रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और उसका दूसरा सेंपल डिस्ट्राय किया जाएगा। वहीं अगर जांच रिपोर्ट निगेटिव आती है तो वीटीएम में रखा दूसरा सेंपल आरटीपीसीआर जांच को मेडिकल कालेज भेजा जाएगा।एसीएमओ, प्रभारी कोविड-19 डॉ. अनुपम भाष्कर ने बताया कि शासन से 2500 एंटीजन टेस्ट किट मिला है। इस किट से जांच कराने पर 30 मिनट में कोरोना की रिपोर्ट मिल जाएगी। पाजीटिव आने पर मरीज को भर्ती कराया जाएगा। निगेटिव आने पर आरटीपीसीआर जांच अव्यवस्थाएं मिली,जिनमें सुधार के निर्देश दिये गये।

😷 अलीगढ़ में अब जिले की सीमाओं पर बाहरी राज्यों के निवासी पुलिसकर्मी नहीं हो सकेंगे तैनात
अलीगढ़ में अब जिले की सीमाओं पर बाहरी राज्यो के निवासी पुलिसकर्मी तैनात नहीं हो सकेंगे।पुलिस महकमें में ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची तैयार की जा रही है।जो पुलिसकर्मी तैनात हैं,उनको जल्द से जल्द हटाया जाएगा।क्राइम कंट्रोल करने के लिए डीजी के आदेश पर महकमें ने यह कदम उठाया है।अलीगढ़ में कई सीमाएं ऐसी हैं,जहां दूसरे राज्यों का बॉर्डर हैं।ऐसे स्थानों पर सम्बंधित राज्य के मूल निवासी पुलिसकर्मी ही तैनात है।अपराध नियंत्रण की दृष्टि से ऐसे पुलिसकर्मियों को बॉर्डर से हटाने का निर्णय लिया गया है।उनको शहर के अंदर अथवा अन्य स्थानों पर तैनाती दी जाएगी।साथ ही ऐसे पुलिसकर्मियों की सूची महानिदेशालय को भी भेजी जाएगी।इतना ही नहीं, तीन साल से ज्यादा समय से तैनात पुलिसकर्मियों को भी अब जिले में नहीं रखा जाएगा।ऐसे पुलिसकर्मियों को दूसरे जिलों का रास्ता दिखाया जाएगा।

😷 लिफ्ट का लाखों रुपए का सामान चोरी होने के मामले में सीएमएस डॉक्टर एबी सिंह सोमवार को करेंगे जांच
दीनदयाल अस्पताल से लिफ्ट का लाखों रुपए का सामान चोरी होने के मामले में सीएमएस डॉक्टर एबी सिंह सोमवार को जांच करेंगे।इसके साथ ही थाना पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा।एबी सिंह ने कहा कि इस चोरी में विभागीय कर्मचारी से लेकर जिस किसी की भी संलिप्तता पाई जाएगी उसके खिलाफ मुकदमे सहित विभागीय कार्यवाही की जाएगी।बता दें कि दीनदयाल अस्पताल में लगी लिफ्ट लंबे समय से बंद चली आ रही है।पिछले दिनों प्रशासनिक अधिकारियों ने निरीक्षण किया तो उनका ध्यान लिफ्ट की ओर गया। उन्होंने लिफ्ट को चालू कराने का आदेश दिया था।इसी क्रम में नवागत सीएमएस डॉ एबी सिंह ने लिस्ट को फिर से चालू करने के आदेश दिए।इस पर लिफ्ट खुलवाई गई तो उसका लाखों रुपए का सामान गायब मिला। इससे अस्पताल में खलबली मची हुई है।

😷 बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 40 घंटे भी नहीं चल पाया
गांव सिंगारपुर में बिजली विभाग द्वारा लगाया गया 63 केवीए का ट्रांसफार्मर 40 घंटे भी नहीं चल पाया और खराब हो गया।इसके बाद विभाग ने एक ट्रांसफार्मर और रखा वह भी खराब हो गया। इसके बाद से गांव में ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया है।पूरे मामले की शिकायत सर्व समाज कल्याण पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हेमेंद्र वीर सिंह ने विभागीय अधिकारियों से की है।उन्होंने कहा कि 20 जुलाई तक अगर ट्रांसफार्मर नहीं रखा गया तो ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का पुतला बिजली घर पर फूंका जाएगा।साथ ही इंजीनियर के कक्ष पर भी ताला जड़ दिया जाएगा।उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने के संबंध में लगातार बिजली विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया जा रहा है,लेकिन इसके बाद भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks