पुलिस मुठभेड़ के बाद चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी गये 2 ट्रोली पम्प सेट, घटना में प्रयुक्त आटो, दो तमंचा, दो खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

एटा पुलिस को मिली सफलता – ग्राम नगला धीमर में हुई ट्रोली इंजन पम्प सेटों की चोरी का 24 घण्टे के अन्दर खुलासा, पुलिस मुठभेड़ के बाद चार शातिर अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी गये 2 ट्रोली पम्प सेट, घटना में प्रयुक्त आटो, दो तमंचा, दो खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में लूटेरों/चोरों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना बागवाला पुलिस द्वारा थाना बागवाला क्षेत्र के ग्राम नगला धीमर से एक दिन पूर्व चोरी गये 2 ट्रोली पम्प सेट व चोरी में प्रयुक्त आटो सहित चार शातिर चोरों को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है। *घटना:-* दिनांक 18.07.2020 को वादी श्री रानू पुत्र स्व. प्रेमवीर सिंह निवासी ग्राम नगला धीमर थाना बागवाला जनपद एटा द्वारा थाना बागवाला पर इस आशय की तहरीर दी गई कि दिनांक 17/18.07.2020 की रात्रि में कुछ अज्ञात चोरों द्वारा उसके खेत पर लगे 2 ट्रोली पम्प सेटों को चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना बागवाला पर *मुअसं- 178/2020 धारा 379 भादंवि* बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। *गिरफ्तारी:-* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थानाध्यक्ष बागवाला को निर्देशित किया गया। दिनांक 19.07.2020 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद चोरी के 2 ट्रोली पम्प सेटों को आटो में लादकर बेचने ले जा रहे चार शातिर चोरों को गडनपुर नहर पुल के पास से समय करीब 02.30 गिरफ्तार किया गया है। जामातलाशी तथा मौके से दो अवैध तमंचा दो खोखा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। *अनावरण:-* पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 17/18.07.2020 को उन्होंने ये दोनों ट्रोली पम्प सेट ग्राम नगला धीमर के खेतों से चोरी किये थे तथा आज इन्हें एटा बेचने ले जा रहे थे। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना बागवाला पर आर्म्स एक्ट तथा पुलिस मुठभेड़ के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपताः-
1- आलोक तौमर पुत्र नरेंद्र तौमर निवासी ग्राम लोयाबादशाहपुर थाना बागवाला, एटा।
2- मुनेश कुमार पुत्र फूलशाह निवासी ग्राम लोयाबादशाहपुर थाना बागवाला, एटा।
3- भोले तौमर पुत्र पप्पू तौमर निवासी ग्राम लोयाबादशाहपुर थाना बागवाला, एटा।
4- देवराज पुत्र राजेंद्र निवासी ग्राम सिरसारी थाना कोतवाली देहात एटा

बरामदगीः-
1- 2 ट्रोली पम्प सेट (मुअसं- 178/2020 धारा 379 भादंवि थाना बागवाला, एटा से संबंधित)
2- एक आटो (टैक्सी) गाड़ी
3- दो अवैध तमंचा दो खोखा व तीन जिंदा कारतूस।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:-
1- थानाध्यक्ष विपिन त्यागी
2- उपनिरीक्षक नवल सिंह
3- उपनिरीक्षक प्रवेज कुमार राणा
4- मुख्य आरक्षी श्यामवीर सिंह
5- आरक्षी अनुज कुमार
6- आरक्षी पुष्पेन्द्र
7- आरक्षी सुनील कुमार

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks