
*!!.वीर भूमि बुंदेलखंड, श्री राम राजा सरकार जी को अयोध्या से ओरछा लेकर आने वाली ओरछा नरेश मधुकर शाह की महारानी कुंवर गणेशी की बनेगी अष्टधातु की प्रतिमा: सीएमओ निरंकार पाठक बोले ओरछा शहर में करोड़ों रुपयों के होगे विकास कार्य.!!*
विश्व में जन जन के आराध्य प्रभु श्री राम राजा सरकार को अयोध्या से ओरछा लेकर आने वाली ओरछा नरेश मधुकर शाह की महारानी कुंवर गणेशी की प्रतिमा श्री राम राजा मंदिर प्रांगण में बने पार्क में स्थापित करने के लिए नगर परिषद ओरछा में बैठक आयोजित की गई l बैठक में 17 बिंदुओं की एजेंट पर चर्चा की गई एवं सभी बिंदुओं को सहमति से पास किया गया l सीएमओ निरंकार पाठक ने बताया कि बैठक में नगर की सभी वार्डो में विकास हेतु करोड़ों रुपयों के विकास कार्यों सहित श्री राम राजा मंदिर परिषद में सावन भादो स्तंभ के सामने पार्क में महारानी कुंवर गणेशी की अष्टधातु की विशालकाय प्रतिमा स्थापित करने की स्वीकृति परिषद ने दी है l महारानी कुंवर गणेशी की प्रतिमा 15 लाख से बनाई जाएगी l सीएमओ निरंकार पाठक व अध्यक्ष शिशुपाल राजपूत ने बताया कि जन-जन के आराध्य भगवान श्री राम राजा सरकार को ओरछा लाने का महान कार्य करने वाली महारानी कुंवर गणेशी का बुंदेलखंड में महत्वपूर्ण योगदान रहा है l