
सिंदरी (घनबाद):-16अप्रैल ।
अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (एडवा) सिंदरी नगर कमेटी की एक बैठक रानी मिश्रा की अध्यक्षता में रंगामाटी सिंदरी में संपन्न हुई! बैठक में आगामी 18 अप्रैल को मजदूर नेता कॉमरेड एस के बक्सी के द्वितीय स्मृति दिवस पर होने वाले संकल्प सभा में पूर्व सांसद पोलितब्यूरो सदस्य कॉमरेड बृंदा करात का चासनाला आगमन पर विशेष चर्चा हुई।
कॉमरेड बृंदा करात की सभा में एडवा सिंदरी नगर कमेटी की सैकड़ों बहने सिंदरी और बलियापुर से शामिल होंगी और डीनोबिली स्कूल का छात्र अस्मित अकाश की न्याय के संघर्ष में साथ देने संबंधी पत्र सौंपा जाएगा। कॉमरेड बृंदा करात की सभा उस समय हो रहा है। जब पूरे देश में महिलाओं पर लगातार तरह तरह से हमला हो रहे है। और एडवा सभी जगह संघर्ष के मैदान में है। इस सभा में एडवा सिंदरी की बहने स्थानीय मुद्दे पर संघर्ष में कॉमरेड बृंदा करात से मार्गदर्शन प्राप्त करेंगी।
बैठक में सिंदरी नगर अध्यक्ष रानी मिश्रा ,सचिव मिठू दास, संयुक्त सचिव रंजू देवी सविता सिंह ,कार्यकारिणी सदस्य सीता देवी मुख्य रूप से उपस्थित थी।