अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर 17 पुलिसकर्मी सस्पेंड, पूरे प्रदेश में हाई-अलर्ट अतीक अहमद की कहानी- गोलियों से शुरू, गोलियों से खत्म

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के बाद लखनऊ में हलचल तेज हो गई है। मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही अतीक और अशरफ की सुरक्षा में लगे 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
साथ ही प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू कर दी गई है। वहीं प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।

13 अप्रैल को झांसी में असद और शूटर गुलाम का एनकाउंटर

जानकारी के मुताबिक उमेश पाल हत्याकांड में अतीक अहमद को 12 अप्रैल को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज लेकर आया गया था। 13 अप्रैल को प्रयागराज सीजेएम कोर्ट ने अतीक अहमद और अशरफ को पुलिस रिमांड पर सौंपा था। 13 अप्रैल को ही उत्तर प्रदेश के झांसी में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को एनकाउंटर में ढेर कर दिया था। फिलहाल पुलिस अतीक और अशरफ से पूछताछ कर रही थी।
प्रयागराज में वारदात, लखनऊ में अधिकारियों की दौड़

इसी बीच शनिवार रात करीब 10:30 और 11 बजे के बीच प्रयागराज मेडिकल कॉलेज में जांच के लिए लेकर जा रही थी। तभी तीन हमलावरों ने मीडिया कर्मी बनकर अतीक और अशरफ की हत्या कर दी। इसके बाद प्रयागराज समेत पूरे उत्तर प्रदेश में सनसनी फैल गई। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर उच्च अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश

बैठक में शासन और पुलिस विभाग के सभी उच्चाधिकारी पहुंचे हैं। प्रयागराज में अतीक और अशरफ की हत्या से जुड़े सभी अपडेट लिए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक सीएम ने पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच के लिए तीन सदस्यीय ज्यूडिशियल कमिशन (न्यायिक जांच आयोग) के गठन के निर्देश भी दिए। बता दें कि प्रयागराज में घटना के बाद तीनों हमलावरों को मौके पर पकड़ लिया गया है।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks