
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली नगर पुलिस द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने एवं आपत्तिजनक फोटो वीडियो वायरल करने के मामले में वांछित चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण तथा अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 15.04.2023 को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुअसं- 240/23 धारा 376D, 504, 506 भादवि0, 3(2)(v) एससी/एसटी एक्ट, 67 सूचना प्रौधोगिकी अधिनियम, 4/6 स्त्री अशिष्ट रूपण (प्रतिषेध) अधिनियम, 5/6 पॉस्को एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी शीतलपुर थाना को0 नगर एटा को मुखबिर की सूचना पर अलीगंज तिराहे के पास से समय करीब 12:05 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नोट – घटना में वांछित चल रहे एक अभियुक्त कृष्णा उर्फ गौरव पुत्र संजय निवासी शीतलपुर थाना कोतवाली नगर एटा को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
- पुष्पेन्द्र कुमार पुत्र प्रमोद कुमार निवासी शीतलपुर थाना को0 नगर एटा
गिरफ्तार करने वाली टीम-
- प्रभारी निरीक्षक श्री सुधीर राघव
- उपनिरीक्षक श्री संजय सिंह
- आरक्षी जयवीर कुमार
- आरक्षी अंकुर मलिक।
- आरक्षी कृष्णगोपाल
- आरक्षी चंद्रशेखर।