एटा ब्रेकिंग
समाजवादी पार्टी को एटा से लगा एक बड़ा झटका

समाजवादी पार्टी के कहे जाने वाले कद्दावर नेता कफील अहमद ने थामा बीजेपी का दामन।
कपिल अहमद ने अपने सैकड़ों लोगों के साथ बीजेपी पार्टी में किया ज्वाइन।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की विचारधारा से प्रेरित होकर कफील अहमद ने बीजेपी का थामा दामन।
वही कपिल अहमद का कहना है कि वह कमजोर लोगों का करेंगे सेवा।