ब्रेकिंग। कन्नौज

उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले मे आज बड़ी धूम धाम से डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई जिसमें गुरसायगंज मझपूर्वा से छिबरामऊ तिरहा तक रैलि का शुभारम्भ किया गया जिसमें श्रवण कुमार अध्यक्ष ने बताया कि हम सब जाती के लोग भी एक साथ चले और देश को आगे बढ़ाने में सहायक बने जिसमें मौजूद श्रवण कुमार ,व गीता पाठक (महिला मोर्चा अध्यक्ष )रमन,राधेश्याम,
उमाशंकर और पुलिस प्रशासन गुरसायगंज थाना प्रभारी आर पी त्रिपाठी चौकी प्रभारी और कई पुलिस प्रशासन के द्वारा रैली को शांति पूर्वक पूर्ण कराया गया