किसानों को ट्यूबेल कनेक्शन के साथ-साथ अभी तक बिजली के उपकरण न मिलने पर एटा कांग्रेस लड़ेगी भाजपा सरकार से आर पार की लड़ाई – एकेश लोधी
एटा 18 जुलाई किसानों से ट्यूबेल कनेक्शन के साथ साथ बिजली उपकरण न देने के नाम पर भाजपा सरकार ने प्रति व्यक्ति से लगभग 1 लाख रुपये एटा विधुत विभाग में जमा कराए थे सभी किसान बोरवेल में भी लाखों रु खर्चा कर चुके है फिर भी तकरीबन ऐसे 250 लोग है जो कि डेढ़ साल बीत जाने के वावजूद भी उनको ट्यूबेल कनेक्शन व बिजली उपकरण का किसी भी प्रकार का कोई सामान मिला और न ही सरकार ने उनके पैसे वापस किए । किसान बार बार विधुत विभाग के चक्कर लगा कर थक चुका है ।अधिकारियों से मिलने पर उन्हें केवल सांत्वना देकर लौटा दिया जाता है।अधिकारी बताते है हमारे पास यूपी सरकार से अभी तक कोई आदेश नही आया है और न ही हमारे पास स्टोर में किसी प्रकार का कोई सामान है आप कुछ दिन और इंतज़ार कीजिए। इस बात को दर्जनों किसानों ने स्वयं कांग्रेस जिलाध्यक्ष एकेश लोधी,युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष लोधी योगेश राजपूत,वरिष्ठ कांग्रेसी राजपाल सिंह वर्मा,युवा नेता नीरज यादव, राजेंद्र यादव,विकास गौतम,दिनेश कुमार यादव,संतोष कश्यप,ओमेंद्र लोधी, राजेश वर्मा,सरिता देवी को मिलने पर बताया और कहा भाजपा सरकार में किसान बहुत परेशान है इधर किसानों की फ़सल को सिंचाई हेतु पानी नही मिलने से हर बार फसल सूख कर बर्बाद हो जाती है। जिला काँग्रेस कमेटी एटा के पदाधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि हम आपके साथ अन्याय नही होने देंगे हम आपके साथ खड़े है।जब तक ट्यूबेल कनेक्शन किसानों को नही दिला देते तब तक एटा काँग्रेस बीजेपी सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ती रहेगी हम एटा विधुत विभाग के अधिकारी को 20 जुलाई समय 11.00 बजे ज्ञापन के माध्यम से सूचित करेगे उसके बाद आप सभी किसानों की समस्या को लेकर सड़को पर धरना प्रदर्शन करने की आपके साथ बैठकर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलनकारी रणनीति तैयार करेंगे। जिसकी सूचना आपको समय समय पर मिलती रहेगी।
