दुकानदारों का सामान रखा होने से मार्ग पर अतिक्रमण की गंभीर समस्या, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा – नॉन वेंडिंग जोन घोषित किए जाने के बाद भी चिह्नित मुख्य मार्गों पर पथ विक्रेताओं के अलावा स्थानीय दुकानदारों का सामान रखा होने से मार्ग पर अतिक्रमण की गंभीर समस्या बनी हुई है। पालिका की ओर से बनाए गए वेंडिंग एवं नॉन वेडिंग जोन पालन नहीं किया जा रहा है।
शहर के मुख्य मार्ग जीटी रोड की पथ विक्रेताओं से फुटपाथ घिरी रहने के कारण राहगीरों को होने वाली परेशानी एवं जाम की समस्या को देखते हुए तत्कालीन नगर पालिका ईओ डॉ. दीप कुमार वार्ष्णेय ने शहर के कुल दस मार्गों को वेंडिंग जोन घोषित किया था। इसके साथ वहां बोर्ड भी लगवाए थे, जिससे कि पथ विक्रेता जीटी रोड की फुटपाथ को छोड़कर निर्धारित वेंडिंग जोन में पहुंच अपना व्यापार करें और जीटी रोड पर फुटपाथ संबंधी परेशानियां न हो सके। बावजूद उसके जीटी रोड पर नॉन वेंडिंग जोन के आदेशों की धज्जियां उडाई जा रही है। एटा क्लब से लेकर अजीगंज तिराहा तक मार्ग की दोनों ओर बनी फुटपाथों को रेहडी एवं पथ विक्रेता घेरे रखा है, जिससे जीटी रोड पर राहगीरों और वाहन चालकों की समस्याएं कम नहीं हुई है।
पालिका ने नॉन वेंडिंग जोन में भी लगवाए थे बोर्ड
एटा। नगर पालिका तत्कालीन ईओ ने शहर के नॉन वेंडिंग वाले क्षेत्रों में भी बोर्ड लगवाए थे, जिससे कि वहां अतिक्रमण की समस्या न हो सके। लोग बोर्ड देखकर स्वयं वेंडिंग जोन में ही फुटपाथों पर व्यापार करें।
ये मार्ग बनाए गए थे वेंडिंग जोन
एटा। नगर पालिका ने शहर के मेहता पार्क, पोस्ट ऑफिस रोड, रेलवे रोड, शिकोहाबाद रोड, निधौली रोड, ठंडी सड़क, आगरा रोड, सकीट रोड, गांधी मार्केट एवं अलीगंज रोड सहित कुल दस मार्गों को वेंडिंग जोन घोषित किया। उसके बाद भी पथ विक्रेता जीटी रोड पर अतिक्रमण कर समस्या का कारण बने हुए है।
जिन मार्गों को नॉन वेंडिंग जोन घोषित किया गया है वहां से पथ विक्रेताओं को हटवाया जाएगा। उन्हें निर्धारित वेंडिंग जोन में शिफ्ट कराया जाएगा, जिससे जीटी रोड की फुटपाथ खाली रहे और लोगों को परेशानियां न हो सके।
एसके गौतम, ईओ नगर पालिका परिषद एटा।