आदिवासियों की हत्या की प्रथम बरसी पर “बलिदान दिवस” मनाया,रिपोर्ट राहुल शर्मा

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमैटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू जी के आह्वान पर आज पूरे उत्तर प्रदेश में गत वर्ष 17 जुलाई 2019 को सोनभद्र ज़िले के उम्भा गाँव में आदिवासियों की हत्या की प्रथम बरसी पर “बलिदान दिवस” मनाया जा रहा है इसी क्रम में आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी जोकि इन दिनों जयपुर में हैं के निर्देश पर कांग्रेसजनों ने कांग्रेस कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस रोड पर सोशल डिसटेनसिंग के नियमों का पालन करते हुये बलिदान दिवस कार्यक्रम किया I कांग्रेसजनों ने मोमबत्तियां जलाकर मृत आदिवासियों की आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की I जयपुर से प्रेषित अपने वक्तव्य में विवेक बंसल जी ने कहा है कि भाजपा आदिवासियों की धार्मिक भावनाओं को भड़काकर दलितों एवं आदिवासियों के वोट तो लेती है लेकिन उनकी रक्षा एवं उनके अधिकारों के प्रति पूर्ण रूप से से संवेदनहीन है जिसके फलस्वरूप सोनभद्र का ये जघन्य हत्याकांड हुआ था और प्रदेश में कई अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की घटनायें हो रही हैं I प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऐसे हत्याकांडों पर सिर्फ़ घड़ियालु आंसू बहाकर रह जाते हैं I इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेसजनों में शहर सेवादल अध्यक्ष शाहिद खान, ज़िला अल्पसंख्यक अध्यक्ष विन्सेंट जोयल, पूर्व महामंत्री अमजद हुसैन, पूर्व महामंत्री प्रदीप रावत, पार्षद बिजेंद्र सिंह बघेल, ब्रजेश शर्मा, मोहम्मद कामरान, मुन्नालाल कश्यप, हबीब मालिक, हेमप्रकाश सैनी, बिहारीलाल सैनी, रामेश्वर दयाल सविता, मोहम्मद सोनू, दीपक कुमार आदि थे I

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks