प्राथमिक विद्यालय नगला प्रेमी में एबीएसए को निरीक्षण से रोका, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा/अलीगंज, । ब्लॉक अलीगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नगला प्रेमी में निरीक्षण को पहुंचे एबीएसए सुरेन्द्र सिंह अहिरवार को प्रधानाध्यापक ने निरीक्षण करने से रोक दिया। साथ ही देख लेने की धमकी दी गई। एबीएसए ने बीएसए संजय सिंह को मामले की जानकारी दी है। बीएसए ने निरीक्षण रिपोर्ट देने को कहा है।
अलीगंज एबीएसए सुरेन्द्र सिंह अहिरवार ने बताया कि शनिवार को उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के कुछ स्कूलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब वह प्राथमिक विद्यालय नगला प्रेमी में पहुंचे। वहां पर कोई शिक्षक मौजूद नहीं मिला। स्कूल के बच्चे खाना बना रहे थे। उनका विद्यालय में निकट के प्राथमिक विद्यालय नगला बेनी के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह नगला प्रेमी में मौजूद मिले। जिनसे इस बारे में जानकारी मांगी। जिस पर जिलेदार सिंह ने उनको बताया कि दोनों शिक्षक, रसोइये अवकाश पर हैं। इसलिए वह इस विद्यालय का आज संचालन कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने स्कूल कर रहे एबीएसए को भी निरीक्षण करने से रोक दिया। प्राइवेट वाहन से निरीक्षण करने पहुंचे एबीएसए की गाड़ी का नंबर नोट कर देख लेने की धमकी दी। जिसके बाद एबीएसए स्कूल से लौट आये। मामले की पूरी जानकारी बीएसए को दी।
*मौजूद शिक्षक के कहने पर छात्र बना रहे खाना
एटा। एबीएसए अलीगंज ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय में उनको खाना बनाते हुए छात्र मिले। इस दौरान नगला बेनी प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह वहां मौजूद थे। खाना बना रहे छात्रों ने जब उनसे पूछा तब उन्होंने बताया कि गुरुजी के कहने पर ही वह खाना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रसोइये नहीं है भोजन करना है तो स्वयं खाना बना लो।
एबीएसए अलीगंज ने जो आरोप लगाये हैं वह सही नहीं है। जहां पर शिक्षक स्कूल में नहीं आते हैं। वहां पर एबीएसए कभी नहीं जाते हैं। वह समय से स्कूल आते और समय से जाते हैं। उनको किसी बात का डर नहीं है। एबीएसए जब चाहे उनके स्कूल का निरीक्षण कर लें। उनका कुछ नहीं कर सकते।
—जिलेदार सिंह, प्रधानाध्यापक, प्राथमिक विद्यालय नगला बनी, अलीगंज (एटा)
नगला प्रेमी प्राथमिक विद्यालय की निरीक्षण आख्या एबीएसए से मांगी है। आख्या आने पर स्कूल में मौजूद मिले प्राथमिक विद्यालय नगला बेनी के प्रधानाध्यापक जिलेदार सिंह के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
—संजय सिंह, बीएसए, एटा।