खबरों से मची खलबली,माँगूर मामले में जागा प्रशासनम, रिपोर्ट योगेश मुदगल
मत्स्य विभाग सहित अधिकारियों की टीम का अलीगंज में छापा

एटा । जनपद में शासन के नियमों निर्देशों को ताख पे रख लम्बे समय से खुल्लम खुल्ला चल रही प्रतिबंधित मछली माँगूर की तस्करी बिक्री की दौड़ती खबरों के बाद जागे प्रशासन ने मछली तस्करों के विरुद्ध मोर्चा खोल छापामार अभियान चला कर कार्यवाई करना शुरू कर दिया हैं । जिसके तहत अलीगंज में एक स्थान पर बड़ी कार्यवाई कर मछली तस्करों में हड़कम्प मचा दिया । इस सम्बंध में मत्स्य अधिकारी अनुज चौहान ने बताया कि अलीगंज में एक स्थान पर कार्यवाई की गई हैं ।