
बाइक चोरों का सीसीटीवी के माध्यम से हुआ खुलासा, रिपोर्ट योगेश मुदगल
चोरों का खुलासा होने के बाद भी थाना पुलिस पकडने में डर रही
पीडित ने उच्चाधिकारियों से लगाई न्याय की गुहार
एटा,मारहरा। एक तरफ प्रदेश सरकार क्राइम को जड से उखाडकर फेंकने के लिए पुलिस विभाग को निर्देश जारी कर प्रदेश में रामराज्य स्थापित करने की बात कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर थाना मारहरा क्षेत्र में थाना पुलिस द्वारा चोरों को खुला संरक्षण प्राप्त होने से क्षेत्र में घटनायें बढने एवं चोरों की पहचान के बाद भी उनके बिरूद्ध कार्रवाई नहीं होने से कस्बा एवं ग्रामीण क्षेत्रों में भय व्याप्त होता जा रहा है। ऐसा ही एक प्रकरण कस्बा मारहरा को प्रकाश में आया है। जहां दिनदहाडे बाइक चोरी की घटना की पुष्टि सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से होने के बाद भी थाना पुलिस द्वारा बाइक चोरों को पकडना नहीं चाहती है साथ ही बाइक चोरों का खुलेआम घूमना कस्बा के निवासियों को रास नहीं आ रहा है। कसबा बासियों ने एसएसपी, आईजी, डीआईजी से कार्रवाई की मांग की है।
कस्बा मारहरा के मौहल्ला चोवदार निवासी अनुज अजमेरा पुत्र ओमप्रकाश अजमेरा ने बताया कि 18 मार्च 2023 को समय लगभग 3 बजे मेरी दुकान के सामने से अज्ञात बाइक चोर मेरी बाइक चोरी कर ले गए थे। जिसकी एफआईआर 21 मार्च को अज्ञात चोरों के बिरूद्ध दर्ज की गई थी। कस्बा के आस-पास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज के अनुसार बाइक चोर स्पट रूप से दिखाई दिए जाने के बाद भी थाना पुलिस उन्हें नहीं पकड रही है बल्कि बाइक चोरों को थाना पुलिस द्वारा खुला संरक्षण दे दिया गया है। जिससे कस्बा के दुकानदार/व्यापारी अपने को असुरक्षिति महसूस करने लगे हैं। पीडित ने आईजी, डीआईजी एवं एसएसपी से बाइक चोरों को पकडकर विधिक कार्रवाई कराए जाने की मांग की है।