गेस्ट हाउस कांड न होता तो आज यह गठबंधन देश पर राज कर रहा होता

सपा यदि एहसान फरामोशी न करती और 1995 में गेस्ट हाउस कांड न होता तो आज यह गठबंधन देश पर राज कर रहा होता, रिपोर्ट योगेश मुदगल

लखनऊ, विशेष संवाददाता। बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा है कि सपा यदि एहसान फरामोशी न करती और 1995 में गेस्ट हाउस कांड न होता तो आज यह गठबंधन देश पर राज कर रहा होता, लेकिन उसकी दलित व अति पिछड़ा विरोधी राजनीति और मुस्लिम समाज के प्रति छलावे से ऐसा संभव नहीं हो सका। इसका फायदा भाजपा उठा रही है। सपा अब कांशीराम के नाम पर पैंतरेबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण पर भाजपा सरकार बेनकाब हुई है। इसी के साथ मायावती ने फैसला किया है कि अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन को मेयर का चुनाव नहीं लड़ाएगी।

बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को पार्टी कार्यालय में प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों के साथ बैठक कर प्रदेश के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम और निकाय चुनाव पर चर्चा की। उमेश पाल हत्याकांड के बाद बसपा बैकफुट पर आ गई है। प्रयागराज मेयर का चुनाव अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को न लड़ाने का फैसला किया गया है। उनके स्थान पर किसी दूसरे मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि मायावती ने प्रयागराज मंडल प्रभारियों को इस संबंध में निर्देश दे दिया है। अगले एक हफ्ते में निकाय चुनाव उम्मीदवारों की घोषणा शुरू हो जाएगी।

मायावती ने कहा कि सपा दलितों, अति पिछड़ों, बाबा साहेब अंबेडकर और कांशीराम के प्रति एहसान फरामोशी का लंबा इतिहास लोगों के सामने है। दरअसल, सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण करने जा रहे हैं। माना जा रहा है कि भाजपा के बाद अब वह भी बसपा के वोट बैंक में सेंध लगाने की तैयारी कर रहे हैं। इसी पर मायावती ने प्रतिक्रिया दी है।
सपा ने किए दलित-पिछड़ा विरोधी काम मायावती ने सपा की दलित व अति पिछड़ा विरोधी संकीर्ण राजनीति व मुस्लिम समाज के प्रति छलावे वाले रवैयों के कारण ही सपा-बसपा गठबंधन टूटा। भाजपा से लड़ने के बजाय सपा-बसपा को कमजोर करने में जुटी है।
वैसे तो सपा का दलित विरोधी चाल चरित्र व चेहरा किसी से छुपा नहीं। सपा के शासन में महान दलित संतों, गुरुओं और महापुरुषों विरोधी काम जातिगत विद्वेष से किए, किसी से छिपा नहीं है। उसके दामन पर ऐसे काले धब्बे हैं जो कभी धुलने वाले नहीं। न ही लोग इसके लिए उन्हें माफ करेंगे। दलित और अति पिछड़े तो पहले ही सपा से काफी सतर्क हैं, अब मुस्लिम समाज भी इनके बहकावे में नहीं आने वाले। भाजपा को हराने के लिए बसपा जरूरी है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों से साजिश के तहत दलित वोट बैंक में दरार डालने की कोशिशों के प्रति सभी को सचेत किया।
गांव चलो अभियान स्थगित मायावती ने कॉडर बैठक के लिए गांव चलो अभियान कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। मुख्य जोन इंचार्जों को निर्देश दिया गया है कि निकाय चुनाव के बाद पुन इस कार्यक्रम को शुरू किया जाएगा। निकाय चुनाव को देखते हुए डा. भीमराव अंबेडकर जयंती पर पर इस कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। पहले यह मंडल स्तर पर होता था।
शहर कागजों में स्मार्ट
उन्होंने कहा कि वोट को बंधक बनाकर स्वार्थ की खातिर खर्चीले ‘विकास’ का ढिंढोरा पीटा जा रहा है। ज्यादातर शहर सुविधा विहीन हैं लेकिन कागजों में स्मार्ट सिटी कहलाए जा रहे हैं। वास्तविक विकास यदि किसी का हुआ है तो वह मुट्ठी भर सत्ताधारी लोगों का हुआ है। वे कानून से ऊपर हैं।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks