हर्षोल्लास से मनाया रामनवमी पर्व, भंडारों की रही धूम

रामनवमी का पर्व मारहरा कस्बा और ग्रामीण क्षेत्रों में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह- जगह भंडारों का भी आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद ग्रहण करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी।
गुरूवार को रामनवमी पर्व को लेकर मंदिरों व घरों में सुबह से ही तैयारियां होने लगीं। मंदिरों पर विशेष सजावट की गई। भक्तजनों ने मंदिरों में आयोजित हवन- पूजन में भाग लेकर सामूहिक आहूतियां देकर पूजा, अर्चन किया। घरों में भी मां दुर्गा के नौंवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री का पूजन किया गया।
इस दौरान कस्बा के मुहल्ला बस्ती स्थित माता मंगलाकाली मंदिर, पिदौरा अड्डा, हनुमान चैक एंव नदरई मार्ग आदि स्थानों पर भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें पूड़ी, सब्जी, चना और हलवा का प्रसाद बांटा गया। इस दौरान प्रसाद ग्रहण करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर पं0 मुनिदेव शाश्त्री, प्रेमचन्द्र साहू, डा0 सुबोध सक्सैना, राहुल भारद्वाज, विशाल सक्सैना, पंकज भारद्वाज, राजकुमार दिवाकर, महेन्द्र दिवाकर, आलोक माहेश्वरी, आकाश गुप्ता, विनोद जोशी, राम गोला, अशोक सक्सैना, युवराजेन्द्र मिश्रा, यशु मुदगल, मौनी, बहोरीलाल, संजय जोशी, लक्ष्मीनारायन, मोहित जोशी चंकी माथुर, आदि मौजूद रहे।