विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव ने किया वार्ड भिखारीपुर की दलित बस्ती में इंटरलाकिंग मार्ग व जल निकासी निर्माण कार्य का शिलान्यास।

विधायक कैन्ट सौरभ श्रीवास्तव द्वारा आज वार्ड भिखारीपुर की दलित बस्ती में इंटरलाकिंग मार्ग व जल निकासी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया।
विधायक ने वार्ड भिखारीपुर के दलित बस्ती में रु. 32.43 लाख की लागत से इंटरलाकिंग मार्ग व जल निकासी निर्माण कार्य के लोकार्पण का पूजन क्षेत्रीय वरिष्ठ नागरिक दशरथ जी से कराया। अजीत पटेल ने नारियल फोड़ पूजन सम्पन्न कराया।
इस अवसर पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि रामनवमी के शुभ दिन विकास कार्य का शुभारंभ हो रहा है तो कार्य का परिणाम भी अच्छा ही मिलेगा। विधायक ने क्षेत्रीय नागरिकों से कार्य की गुणवत्ता की निगरानी रखने की अपील भी की।
इस अवसर पर विधायक ने उपस्थित सभी वरिष्ठ नागरिकों महिलाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं का अभिनन्दन माल्यार्पण करके किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित थे भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा राकेश मोहन दीक्षित अमित गुप्ता राजकुमार प्रजापति धनंजय मौर्या प्रमोद कुमार नंदू सहित अन्य लोग।