एटा हाथी गेट से बांस मंडी तक एक तरफ से की गई बैरिकेडिंग, नहीं हुआ पालन एटा। हाथी गेट निवासी कोरोना पॉजिटिव की मौत बीते दिनों सैफई में हुई है। उस एरिया को प्रशासन ने 250 मीटर दूरी को कंटेनमेंट जोन बनाया। इसके बाद भी यहां के बाजार खुले। इस दौरान दुकानों पर सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं किया गया। बुधवार को बाजार में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान दुकानों पर बिना मास्क के ही खरीदार देखने को मिले। वहीं दुकानदारों द्वारा ग्राहकों के हाथ सैनिटाइज नहीं कराए जा रहे थे। डीएम सुखलाल भारती ने बताया कि 250 मीटर के एरिया को सील किया गया है। अगर सील किए गए एरिया में दुकानें खुलती हैं तो उनको बंद कराया जाएगा। वहीं एसडीएम व सीओ ने बैरिकेडिंग हटवाई मंगलवार की देर शाम प्रशासन द्वारा घंटाघर सहित हाथी गेट व मेहता पार्क की तरफ से बैरिकेडिंग करवाई गई थी, लेकिन देर रात बैरिकेडिंग को एसडीएम सदर व सीओ द्वारा हटवा दिया गया। एडीएम प्रशासन विवेक मिश्रा ने बताया कि एक मरीज पर 250 मीटर का दायरा सील का प्रावधान है। इसके तहत बैरिकेडिंग हटवाई गई है।