रमजान के पाक महीने में सरैया स्थित मखदूम शाह बाबा के मस्जिद में हाफिज मोहम्मद अहमद साहब ने तीन दिन की तराबी की नमाज अदा कराई ।

वाराणसी रमजान का पाक महीना चल रहा है सभी मस्जिदों में तराबी की नमाज का शिलशिला बा दस्तूर जारी है । उसी कड़ी में आज सरैया स्थित मखदूम शाह बाबा के मस्जिद में हाफिज मोहम्मद अहमद साहब ने तीन दिन की तराबी की नमाज अदा कराई । और सरैया लाट मस्जिद पर भी तीन दिन की तराबी की नमाज अदा कराई। इस मौके पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया की मखदूम शाह बाबा की मस्जिद पर और लाट मस्जिद पर तीन दिन की तराबी की नमाज बुनकर बिरादराना तंजीम में सरदार हाजी मकबूल हसन साहब की सरपरस्ती में पढ़ाई जाती है । आज तीन दिन की तराबी की नमाज अदा करने के बाद दोनो मस्जिदों में दोनो हाफ़ी जी ने मुल्क की तरक्की और भाई चारगी और अम्नो अमान के लिए और लोगो के रोजी रोजगार में बरक्कत के लिए दुआ की । इस मौके पर मौजूद सरदार मकबूल हसन साहब । शाहिद सलीम । पार्षद हाजी ओकास अंसारी । पूर्व पार्षद कल्लू भाई । बाऊ भाई । अब्दुल रब । गुलजार । नेसार । जुनैद । मतीन भाई । सहित दोनो मस्जिदों में हजारों लोगो ने तीन दिन की तराबी की नमाज अदा की ।