खेत में ही मिलेगा मूंगफली का उचित मूल्य, रिपोर्ट योगेश मुदगल

एटा,जैथरा। किसानों को घर पर ही उनकी फसल का मिलने से आय दोगनी होगी। सयंत्र लगने से किसानों को मूंगफली फसल की बुवाई को बीज, फसल का उचित मूल्य की प्राप्ति संयंत्र के माध्यम से हो जाएगी। किसानों को मूंगफली बीज के लिए अब इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। मानपुरा में एगलिस फार्मर प्रोडयूसर कंपनी लिमिटेड के मूंगफली प्रसंस्करण सयंत्र का उदघाटन करने के बाद यह उदगार सीडीओ डॉ. अवधेश कुमार वाजपेयी ने व्यक्त किए।