
जेल रोड पर अतिक्रमण हटाने से पहले किया चिह्नांकन
नगर पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को आगरा रोड चुंगी की ओर से जेल रोड पर पैमाइश की। रोड की पैमाइश होते देख स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया। लोगों ने अलग-अलग ढंग से पैमाइश करने का आरोप लागकर आक्रोश व्यक्त किया। इसे देख पालिका और राजस्व विभाग के अधिकारी आधी-अधूरी कार्रवाई कर टीम सहित लौट गए। अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर डीएम अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशानुसार मंगलवार को पालिका ईओ संजय कुमार गौतम अधीनस्थों और राजस्व विभाग की टीम के साथ जेल रोड की पैमाइश एवं अतिक्रमण चिह्नांकन करने पहुंचे। उन्होंने आगरा रोड चुंगी की ओर से जेल रोड की तरफ मार्ग के बीचों-बीच से दोनों ओर पैमाइश कराकर अतिक्रमण संबंधी चिह्नांकन कार्य कराया। इसे देख स्थानीय लोग भड़क गए। उन्होंने एक समान पैमाइश न करने का अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए हंगामा कर आक्रोश व्यक्त करना शुरू कर दिया। इसे देख पालिका एवं राजस्व विभाग के अधिकारी आगे की पैमाइश एवं चिह्नांकन कार्य किए बगैर ही लौट गए। इस दौरान पालिका आरआई सुशील गिरी, संपत्ति प्रभारी यशवीर सिंह, जेई लता वर्मा, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
जेल रोड पर अतिक्रमण होने की शिकायत पर राजस्व विभाग की टीम के साथ पैमाइश कराई गई है। पैमाइश के आधार पर दस लोगों ने मार्ग पर अतिक्रमण कर लिया है। इनको चिह्नित किया गया है। अब नोटिस भेजने के बाद अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जाएगी।
-संजय कुमार गौतम,
ईओ, नगर पालिका एटा