टीम उन्नयन द्वारा मंडली शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया

बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा मंडली शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

आज दिनांक 14 मार्च 2023 को बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी एवं टीम उन्नयन द्वारा मंडलीय शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन आयुक्त सभागार कचहरी वाराणसी में किया गया शैक्षिक संगोष्ठी का लक्ष्य बेहतर शिक्षा उन्नत भविष्य था। यह कार्यक्रम G-20 एजुकेशनल समिट 2023 के अंतर्गत आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रविंद्र जायसवाल राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कमलेश झा (संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र) थे इस कार्यक्रम में हमारे सम्मानित अतिथि ए. डी. बेसिक एवं डाइट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल जी रहे जिन्होंने अपने गरिमामयी उद्बोधन से शिक्षकों में अद्भुत ऊर्जा का संचार किया। कार्यक्रम में खंड शिक्षाधिकारी चिरईगांव स्कंद गुप्ता, प्रदीप मिश्रा काशी विद्यापीठ, संजय कुमार यादव सेवापुरी,अमित खंडशिक्षाधिकारी हरहुआ, क्षमाशंकर पांडेय खंडशिक्षाधिकारी बड़ागांव, शशिकांत श्रीवास्तव आराजी लाइन एवं डेटॉल के स्टेट रिप्रेजेंटेटिव संजय सिंह की उपस्थिति अत्यंत उत्साहवर्धक रही।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ अरविन्द कुमार पाठक अन्यत्र व्यस्तता के चलते कार्यक्रम में नही आ सके उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
संगोष्ठी में लगभग 4 जनपदों से 300 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया, इनमें समस्त वाराणसी मंडल से जनपद जौनपुर, गाजीपुर एवं चंदौली के शिक्षकों ने प्रतिभाग किया एवं अपनी शैक्षिक गतिविधियों से जुड़ी प्रस्तुतियाँ दीं। उन्नयन संगोष्ठी की कोर टीम में शामिल सदस्यों अब्दुर्रहमान, कविता बसाक, दीप्ति मिश्रा,किरन, मनीषा,अंकिता प्रसाद,आकांक्षा, रीता सिंह,मंजू तिवारी,पिनाकिनी मिश्रा, अनिता राय, के अथक प्रयास व सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ।
कार्यक्रम का संचालन संयोजक टीम उन्नयन की संस्थापक छवि अग्रवाल द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन आकांक्षा शुक्ला द्वारा किया गया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks