सर्प देखकर कभी न घबराएं काट ले तो अस्पताल जाएं और एंटीवेनम लगवाएं

दूसरी मंजिल पर रखे कबाड़ में छुपे सर्प को देख घरवाले डरे,सर्पमित्र ने किया रेस्क्यू

“सर्प देखकर कभी न घबराएं काट ले तो अस्पताल जाएं और एंटीवेनम लगवाएं”

इटावा। थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के अन्तर्गत विजय नगर कॉलोनी की एक गली के मकान नंबर 108 की दूसरी मंजिल पर एक सर्प के अचानक से घर में कोने में रखे कुछ कबाड़ में दिखाई देने से घर में साफ सफाई कर रही गृहणी नीता यादव बेहद ही डर गई । तब उनके पति दीपू यादव ने फोन पर घर में सर्प के दिखाई देने की सूचना मिशन स्नेक बाइट डेथ फ्री इंडिया के यूपी कोर्डिनेटर सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी को दी। जिसकी पहचान उन्होंने (वोल्फ स्नेक) लाइकोडोंन सर्प के रूप में की जो कि, लगभग एक से डेढ़ फीट लम्बा भूरे से रंग का बड़े बड़े चकत्ते वाला एक पतला सा विषहीन सर्प था । सूचना मिलने पर डॉ आशीष ने तुरंत ही मौके पर पहुंच कर उस सर्प को कबाड़ से बिना किसी नुकसान पहुंचाए सुरक्षित बाहर निकाल कर घरवालों को भय मुक्त कर दिया। डॉ आशीष ने बताया कि, यह एक छोटा सा साधारण सा विषहीन सर्प होता है जिससे किसी को भी कोई खतरा नहीं होता है। संभवतः यह भूँखा होने पर कोई छिपकली या कोई छोटा कीडा खाने ऊपर तक आ गया होगा। उस सर्प को रेस्क्यू करने के बाद सुरक्षित रूप से उसके प्राकृतवास में डॉ आशीष द्वारा छोड़ दिया गया। विदित हो कि, पर्यावरण एवं वन्यजीव संरक्षण के लिए कार्य कर रही संस्था ओशन के महासचिव सर्पमित्र डॉ आशीष त्रिपाठी के द्वारा जनपद में बड़े स्तर पर चलाये जा रहे सर्पदंश जागरुकता अभियान का अब एक बड़ा असर दिखने लगा है कि लोगो ने अब सर्पो को देखते ही मारना छोड़ दिया है अब वे
किसी भी सर्प या वन्यजीव के दिखाई देने की सूचना सीधे ही वन्यजीव विशेषज्ञ डॉ आशीष को उनके हेल्पलाइन नम्बर 7017204213 पर देने लगे है इसी के साथ ही जनपद इटावा के जागरूक लोग अब वन्यजीवो को बचाकर पर्यावरण संरक्षण में भी लगातार अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे है ।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks