
एन्टी रोमियो स्क्वैड टीमों की समीक्षा गोष्ठी ।
कासगंज,उ.प्र. शासन के निर्देशों के क्रम में एवं पुलिस महानिरीक्षक दीपक कुमार के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर महिला सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा महिला उत्पीडन की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने के संबंध में गठित एन्टी रोमियो स्क्वैड की टीमों से परिक्षेत्र स्तर पर किए जा रहे पर्यवेक्षण के क्रम में नोडल अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक साइबर क्राइम अलीगढ़ परिक्षेत्र द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें शासन स्तर पर महिला उत्पीडन की घटनाओं पर अंकुश लगाने एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाते हुए महिलाओं के आवागमन से संबंधित महत्वपूर्ण हाट स्पाट्स ,, सार्वजनिक चौराहों, बाजार ,माल ,पार्क , स्कूल , कालेज, कोचिंग सेंटर्स ,बस, टैक्सी स्टैंड ,आदि पर प्रभावी गश्त चेकिंग की कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया । इस अवसर पर महिला सुरक्षा से जुड़े पुलिस विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।