
शिवराज सिंह मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश उर्फ घोषणावीर मामा ने होली में बहनों को महंगाई का दिया उपहार
कविता तिवारी पांडे वरिष्ठ उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि होली के ठीक पहले दिन देश की जनता को महंगाई का बड़ा झटका लगा है मार्च महीने के पहले ही दिन देश में घरेलू और कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की बढ़ोतरी की गई है जबकि 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में ₹350 50 पैसे की बढ़ोतरी हुई है इस बढ़ोतरी के बाद मध्य प्रदेश में लगभग सिलेंडर 1129 रूपये का मिलेगा ! देश में बीते कुछ सालों में रसोई गैस की कीमतों में तेजी से इजाफा हुआ है पिछले साल 2022 में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर ₹150 महंगा हुआ था कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम पिछली बार ₹25 बढ़े थे पेट्रोलियम मंत्रालय के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक 1 अप्रैल 2017 से 6 जुलाई 2022 के बीच एलपीजी की कीमतों में 58 बार बदलाव किए गए इससे एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 45 फीसद की बढ़त हुई है इस बढ़ोतरी का प्रभाव यकीनन आम आदमी की जेब पर पड़ेगा मध्यप्रदेश की तीन करोड़ लाडली बहना होली में मिठाई और पकवान नहीं बना पाएंगी होली त्यौहार पकवान गुझिया खाजा बनाने और खाने का मिलने मिलाने का त्यौहार है लेकिन होली की मिठास में महंगाई का तड़का देकर भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने आम आदमी का जीवन दूभर कर दिया है ! दूध भी 3 रूपया प्रति लीटर महंगा किया है ! प्रदेश की 3 करोड़ आधी आबादी लाडली बहना के साथ पूरी ताकत से खड़ी हूं और इस महंगाई का पुरजोर विरोध करती हूं । रसोई गैस की बढ़ी मूल्य वृद्धि वापस लो ।