
मुरादाबाद : थाना डिलारी के रहटा माफी में करंट लगने से एक पशु की मौत हो गई| रस्ते में खड़े बिजली पोल की चपेट में आने से यह दुर्घटना हुई| पोल के ऊपर अर्थ का तार लिपट रहा था जब पशु पोल से टच होकर गुजरा तो अचानक पोल में करंट आ गया जिससे पशुओं की मौके पर ही मौत हो गई लोगों के विरोध पर बिजली निगम के अधिकारियों ने सभी पोल से अर्थ के तार हटवाने का भरोसा दिलाया है | अगर बिजली विभाग की यही लापरवाही रही तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है | किसान ने बताया कि हम धान लगाने के लिए खेत पर जा रहे थे| अचानक पशु बिजली पोल से टच हो गया बिजली पोल पर लिपट रहे अर्थ के तार में अचानक करंट आ गया| जिससे पशु की मौके पर ही मौत हो गई ग्रामीणों ने इस घटना पर बिजली विभाग के खिलाफ काफी विरोध जताया है | जब के बिजली विभाग अधिकारियों ने सभी पोलो से अर्थ के तार हटाने का भरोसा दिया है|