आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा सम्पूर्ण लाॅक डाउन:डीएम*

कोविड-19 के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शासन के निर्देशों के क्रम में डीएम ने निर्देश दिये कि लाॅक डाउन के दौरान सब्जी, फल की ढकेल/दुकान, दूध, दही, पनीर प्रातः 6 बजे से 11 बजे तक खोली जायेगी तथा दूध की दुकानें शाम से 4 बजे से 6 बजे के बीच खुलेंगीं।फल एवं सब्जी के धनीपुर मण्डी प्रातः 6 बजे तक ही खुलेगी।अनाज मंडी बंद रहेगी, किराना की दुकानें, इन्ड्रस्टियल स्टेट एवं थोक व्यापार की दुकानें पूर्ण रूप से बन्द रहेंगी। इस सम्बन्ध में स्पष्ट निर्देश दिये कि उक्त समायानुसार आवश्यक सेवाओं को छोड़ कर लाॅक डाउन का पालन प्रत्येक दशा में किया जाये। तहसील क्षेत्रों में जो मुख्य शहर व बाजार हैं, पूर्णतः बन्द रहेगे।