अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ , एक अभियुक्त गिरफ्तार , चार अवैध तमंचे बरामद

कासगंज,अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ , एक अभियुक्त गिरफ्तार , चार अवैध तमंचे ,३१५ बोर , एक अवैध तमंचा अधबना भारी मात्रा में शस्त्र बनाने के उपकरण बरामद।
पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना अमांपुर पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी सहावर दीप कुमार पंत के नेतृत्व में मुखबिर की खास सूचना पर गांव अर्जुन पुर कदीम के जंगल में उमेश पुत्र राजकुमार के यूकेलिप्टस के बाग में अवैध शस्त्र बनाते हुए प्रेम पाल पुत्र स्व. सोनपाल निवासी ग्राम बरसोडा थाना अमांपुर जनपद कासगंज पता हाल गली नं ०६ पीपल अड्डा थाना कोतवाली नगर एटा को गिरफ्तार कर लिया उसका एक साथी अंधेरे का लाभ उठा कर भागने में सफल हो गया ।
अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे ने बताया कि अभियुक्त से ०४ तमंचे , एक तमंचा अधबना , तथा शस्त्र बनाने के उपकरण ,आरी ,०६, ब्लेड ,०४रेती, ०२ सडासी ,०५ किलो का बाट , एक तार का बंडल ,०२ लोहे की राड ,,०५बर्मे ,०१ ड्रिल मशीन ,०४पीतल की पतली राड ,०२ सुम्मी , लोहे की दो हथोडी ,०२किलो कोयला ,,बांक, छैनी ,पेचकस, स्प्रिंग , एक नाल ३१५ बोर , एक धोकनी आग जलाने के लिए पुलिस ने बरामद खींच।
पुलिस पार्टी में थाना अमांपुर प्रभारी मुकेश कुमार ,उप निरीक्षक ब्रह्म पाल ,हैड कांस्टेबल ३४३ अनिरुद्ध कुमार ,हैड कांस्टेबल २१४ कुलदीप कुमार ,का. शुभम ,का.शशांक दुबे सभी थाना अमांपुर , मौजूद थे।
डॉ विनय शौनक चीफ रिपोर्टर दिल्ली टाइम्स न्यूज कासगंज।
पांच वर्ष की बच्ची का कंकाल बरामद।
२१ दिन पूर्व थाना सहावर के गांव रोशन नगर से घर के बाहर खेलती हुई एक पांच वर्षीय बच्ची दिव्या के कंकाल और उसके कपड़े एक खेत से बरामद किए गए । घटना की सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र दुबे भी मौके पर पहुंच गए ,बच्ची के पिता नेत्रपाल ने बच्ची के कपड़े देख कर अपनी बेटी की शिनाख्त की पुलिस ने पंचनामा भर कर कंकाल को पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया बताया जाता है। गांव में चर्चा है कि किसी तंत्र मंत्र करने वाले की यह घिनौनी करतूत हों सकती है , पुलिस घटना के सभी पहलुओं को ध्यान में रख कर सरगर्मी से घटना का अनावरण करने में लगी बताई जाती है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks