हिंदी तिथि के अनुसार जगदगुरुकुलम के विद्यार्थियों व काशीवासियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

हिंदी तिथि के अनुसार जगदगुरुकुलम के विद्यार्थियों व काशीवासियों ने मनाया गणतंत्र दिवस

वाराणसी,२९.१.२०२३,रविवार:- माघ शुक्ल अष्टमी तदनुसार दीनांक २९ जनवरी सं.२०७९ रविवार को आज प्रात: १० बजे से श्रीविद्यामठ के नीचे शंकराचार्य घाट पर हिंदी तिथि के अनुसार गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में आचार्य भूपेंद्र मिश्र जी ने और आचार्य ओमप्रकाश पाण्डेय जी ने ध्वज पूजन कराया।

ध्वजारोहण कार्यक्रम के मुख्य अथिति श्री गिरीश चन्द्र तिवारी जी ने किया।कार्यक्रम में जगदगुरुकुलम विद्यालय के एवं जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती न्याय वेदांत महाविद्यालय के बटुक,अध्यापक व काशीवासी सम्मलित रहे।

उक्त जानकारी देते हुए देते हुए पुज्य शंकराचार्य जी महाराज के प्रेस प्रभारी सजंय पाण्डेय ने बताया कि पूज्यपाद ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरानंद: सरस्वती जी महाराज के प्रेरणा व आदेशानुसार आज माघ शुक्ल पक्ष अष्टमी को सनातन संस्कृति के अनुसार गणतंत्र दिवस मनाने का उद्देश्य धर्म,संस्कृति व परम्परा को पुष्ट करना है।हमारा जन्म से मृत्यु तक हर कार्य जब तिथियों के अनुसार सम्पादित होता है तो हमलोगों को गणतंत्र दिवस सहित अपना समस्त कार्य तिथियों के अनुसार ही सम्पादित करना चाहिए।जब हम अपने धर्म,संस्कृति व परम्परा का पालन करते थे तब हम विश्वगुरु थे और समस्त विश्व का मार्गदर्शन करते थे।पाश्चात्य सभ्यता का अंधानुकरण करने से राष्ट्र में अनेक समस्याएं व चुनौतियां उत्पन्न हो गई हैं।अगर हम पुनः अपने परम्परा व वैदिक व्यवस्था का पालन करने लगेंगे तो पुनः हमारा राष्ट्र विश्वगुरु बन जायेगा।
गणतंत्र दिवस समारोह में प्रमुख रूप से सर्वश्री:-गिरीश चन्द्र तिवारी,हरिश्चंद्र शर्मा,रमेश पाण्डेय,सदानंद तिवारी,अजित मिश्रा,आर्यन सुमन,मीरा पाण्डेय,विजया तिवारी,निर्मला त्रिपाठी,सीमा सान्याल,रूबी दुबे,रामचन्द्र सिंह,सत्यजीत बापुलि,अमला यादव सहित भारी संख्या में वैदिक बटुक उपस्थित थे ।

प्रेषक
प्रेस प्रभारी काशी- सजंय पाण्डेय
पुज्य जोतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य जी महाराज।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks