
खेलती मासूम को किया अगवा, तलाश शुरू
परिवार वाले और पुलिस की टीमें लापता बच्ची की तलाश में जुटीं
सहावर, । थाना इलाके के गांव रोशन नगर में एक बालिका के अचानक लापता होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अगवा कर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीमें बच्ची की तलाश करने में जुट गई हैं। वहीं परिवार के लोग भी तलाश में लगे हुए हैं।
गांव रोशन नगर के रहने वाले ग्रामीण नेत्रपाल की ओर से पुलिस को सूचना दी गई है कि, गुरुवार को उसके घर पर पांच साल की बेटी नव्या खेल रही थी। घर के बाहर खेलते-खेलते कुछ समय बाद बेटी घर के बाहर नहीं दिखी। जिस पर गांव में गली गलियारों को उसकी तलाश की गई, लेकिन बेटी नहीं मिली। पूरे दिन तलाश करने पर भी बेटी का कहीं भी अता पता नहीं चला सका। परिवारीजनों की सूचना के बाद सहावर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस भी मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश में लग गई। पिता की तहरीर पर पुलिस ने शुक्रवार को बालिका के अगवा करने का मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस की कई टीमें लगीं तलाश में थाना पुलिस ने इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों ने अलग-अलग टीमें गठित कर बालिका को सकुशल तलाशने के लिए प्रयास तेज कर दिये हैं। पुलिस ने परिवारीजनों से जानकारी करने और घर के आसपास का जायजा लेकर आगे के प्रयास किये हैं। पुलिस ने परिवारीजनों को भरोसा दिलाया है, कि जल्द ही उनकी पुत्री सकुशल तलाश ली जाएगी।
● सहावर क्षेत्र के गांव रोशन नगर की घटना
● पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया
एक बालिका के घर से खेलते-खेलते गुम होने की सूचना पिता की ओर से दिये जाने की तहरीर पर थाना सहावर में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, बालिका की तलाश करने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।
डीके पंत, सीओ सहावर