
एटा – थाना मिरहची पुलिस को मिली सफलता, थाना मिरहची पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को अवैध तमंचा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था तथा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाए रखने के परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री उदय शंकर सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री धनंजय सिंह कुशवाहा के निकट पर्यवेक्षण में अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना मिरहची पुलिस द्वारा दिनांक 29.12.2022 को मुखबिर की सूचना पर सतेन्द्र पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम नगला ख्याली थाना मिरहची जनपद एटा को सिरसा टिप्पू नहर के पास से समय करीब 22:20 बजे एक अवैध तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस (315 बोर) सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना मिरहची पर मुअस0– 268/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व उ0 प्र0 गुण्डा अधिनियम एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1.सतेन्द्र पुत्र सेवाराम निवासी ग्राम नगला ख्याली थाना मिरहची जनपद एटा
बरामदगी –
- एक तमंचा व 02 जिन्दा कारतूस (32 बोर)
गिरफ्तार करने वाला पुलिस बल:-
1.उ0नि0- श्री जवाहर सिंह धाकडे
2.है0का0- अशोक कुमार
3.का0- सतीशचन्द्र