कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर अस्पताल में की गई मॉकड्रिल।

डिप्टी सीएमओ ए एस गौतम व अन्य अस्पताल के चिकित्सक की मौजूदगी में की गई मॉकड्रिल ।
मॉकड्रिल के दौरान डमी कोरोना मरीज को एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल लाया गया।
पीपी किट पहने अस्पताल स्टाफ द्वारा डमी कोरोना पेशेंट को चेयर पर बैठाल कर कोविड रूम में किया भर्ती।
भर्ती दौरान अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने भर्ती डमी कोविड पेशेंट की करी जांचे।
कोरोना मॉकड्रिल के दौरान डिप्टी सीएमओ ए एस गौतम को दिखी काफी कमियॉ,दिए सुधार के आदेश।
तहसील फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर का मामला।
बैईट एडिशनल सिएमो बाराबंकी
ब्यूरो रिपोर्ट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी फतेहपुर बाराबंकी