पत्रकारों के उत्पीड़न को बर्दाश नहीं करेंगे – बी. एल. भास्कर एडवोकेट

आज न्याय अधिकार चौपाल के अध्यक्ष एवं पत्रकार बेलफेयर एसोसियेशन के जिलाध्यक्ष बी. एल. भास्कर एडवोकेट की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि मनोज दुबे एडवोकेट के मुख्य आतिथ्य में बैठक हुई, जिसमें पुलिस प्रशासन द्वारा देश के चौंथे स्तम्भ मीडिया की आवाज को दबाने का पुलिस प्रशासन जो दमनाक्त्मक रवैया अपना रही है उसको बर्दाश नहीं करेंगे | अध्यक्षता कर रहे एडवोकेट बी. एल. भास्कर नें कहा कि मीडिया ही एक ऐसा साधन है जिसके माध्यम से गरीब, मजबूर, असहाय, कमजोर, किसान, बेरोजगारों, आर्थिक एवं राजनैतिक एवं खेल, विकास एवं भ्रष्टाचार अन्य वर्ग के लोगों के साथ देश – प्रदेश में घटित घटनाओं की जानकारी पत्रकार बंधू अपनी जान की बिना परवाह किये सूचनाओं को क्षेत्र में जाकर एकत्र करके अपने समाचार पत्रों / न्यूज़ चैनलों में प्रकाशित करते हैं जिसे पढ़कर / देखकर देश का हर व्यक्ति यह महसूस करता है कि देश विदेश में क्या घटित हो रहा है | साथ ही सरकारी विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार को भी उजागर करते हैं ऐसे कलम के धनी, कर्तव्यनिष्ठ पत्रकार भाइयों के ऊपर फर्जी मुकदमें लिखे जाना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है | मुख्य अतिथि मनोज दुबे एडवोकेट ने कहा कि विगत दिनों दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ डा. संजीव बजाज, पत्रकार ब्रिजेश तिवारी, पत्रकार सौरभ गोस्वामी, पत्रकार संजय ताम्रकार पर विभिन्न धाराओं में 23/12/2022 को मुकदमें लिखे गये हैं उन मुकदमों को वापिस लिये जायें और यदि पुलिस प्रशासन एवं प्रदेश सरकार इनको वापिस नहीं लेती तो पत्रकार भाइयों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अधिवक्ता बंधू आन्दोलन करेंगे साथ ही पत्रकार भाइयों के मुकदमों को अधिवक्ता बंधू न्यायालय में निशुल्क पैरवी करेंगे | इस दौरान प्रमुख रूप से अनिल शर्मा एडवोकेट, गंभीर एडवोकेट, एन. डी गौतम एडवोकेट , विकास यादव एडवोकेट, कुलदीप श्रीवास्तव एडवोकेट, अनिल साहू एडवोकेट, ब्रिजेन्द्र सिंह एडवोकेट, संतोष देवरिया एडवोकेट, केशवेन्द्र सिंह परमार एडवोकेट, हयाज उद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट, शशी भूषण एडवोकेट, देवेन्द्र गौतम एडवोकेट, कमल सिंह एडवोकेट, कमलापत एडवोकेट, नीलम चौधरी एडवोकेट, मृत्युंजय एडवोकेट, बी. के. वर्मा एडवोकेट, सुगर सिंह राजपूत एडवोकेट, मनीष एडवोकेट, रविकांत नगेले एडवोकेट आदि उपस्थित रहे |