बाराबंकी फतेहपुर ब्रेकिंग
माइक और ध्वनि तीव्रता के मद्देनजर उच्चतम न्यायलय के निर्देश के बाद फतेहपुर थाने मे की गई मीटिंग।

माइक और ध्वनि तीब्रता के सम्बन्ध में माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों के पालन करने हेतु धर्म गुरुओं के साथ प्रभारी निरीक्षक फतेहपुर अनिल कुमार पांडेय के द्वारा मीटिंग का आयोजन किया गया।
आवश्यक निर्देशो के साथ सभी ने अपना अपना सुझाव दिया।
सभी ने सहयोग करने का वादा किया।
जिसमे मौजूद जामा मस्जिद फतेहपुर के इमाम मौलाना मुफ़्ती नजीब कासमी, डॉक्टर समर सिंह समाजसेवी, सभासद राहिल कस्बे के कई संभरान्त अतिथिजन मौजूद रहे।
ब्यूरो रिपोट मो हम्मद फैसल सिद्दीकी फतेहपुर बाराबंकी