वाराणसी व्यापार मंडल
शाखा
पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल

वाराणसी व्यापार मण्डल अध्यक्ष श्री अजीत सिंह बग्गा जी के अनुमति से
पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव जी के द्वारा, पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की सभी पदाधिकारियों और सद्स्यों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गरीबों व असहाय लोगों में कंबल वितरण किया गया।बढ़ते ठंड और गलन के कारण आये दिन न्यूज पेपर और टीवी न्यूज के माध्यम से किसी न किसी गरीब,असहाय, बेघर लोगों के मौत की खबर सुनने को मिलता हैं बहुत लोग सड़कों पर रात गुजरने को मजबूर हैं। यह खबरें सुनकर तुरंत ही पूर्वांचलमहिला व्यापार मंडल ने यह कंबल वितरण करने व अलाव जलवाने का फैसला लिया । चितरंजन पार्क दशाश्वमेध पर पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल यह नेक कार्यक्रम कर रहा हैं ताकि किसी गरीब की मौत ठंड से न हो…इस कार्यक्रम मे वाराणसी व्यापार मण्डल के महामंत्री कवींद्र जायसवाल अध्यक्ष श्रीमती चांदनी श्रीवास्तव,….. महामंत्री प्रिया अग्रवाल सुप्रिया जी ख़ुशी जी ,निर्मला जी कुंती जी रूबी जी नेहलता जी गुड़िया जी नीलिम जी आशा जी श्वेता जी अंजु जी विभा जी अनिशा जी ज्योति जी स्नेहा जी सरिता जी रितु जी प्रीति जी प्रिया जी पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल की पदाधिकारी,सदस्य उपस्थित थी