किसान दिवस का आयोजन किया गया

राजेश कुमार शास्त्री*डा0 अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया* सिद्धार्थनगर । जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर संजीव रंजन की अध्यक्षता एवं मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार की उपस्थिति में डा0 अम्बेडकर सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया। इस बैठक में सर्वप्रथम उपकृषि निदेशक द्वारा पिछली बैठक की कार्यवृत्त को पढ़ा गया, जिसमें अधिकांश शिकायतों का निस्तारण करा दिया गया है। जिलाधिकारी संजीव रंजन ने किसान दिवस में उपस्थित किसानों की समस्याओं को सुना गया। जिला कृषि अधिकारी से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा लाभार्थियों के खाते में धनराशि प्रेषित कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि किसानो को समय से खाद उपलब्ध करायेे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि नहरो में पानी अन्तिम टेल तक पहुॅचाना सुनिश्चित करे। बैठक के दौरान कृषि वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केंद्र सोहना द्वारा खरपतवार नियंत्रण हेतु विस्तार से कृषको को जानकारी दी गयी। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया कि छुट्टा गोवंश को गौशाला में पहुॅचाये। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिया कि मिलावटी उर्वरक की विक्री पर रोक लगाने हेतु छापेमारी कर कार्यवाही करे। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि गॉवो में बने सामुदायिक शौचालय खुले जिससे उनका उपयोग किया जा सके। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 एम0पी0सिंह द्वारा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित समस्त योजनाओ के बारे में जानकारी दिया गया।

जिलाधिकारी संजीव रंजन ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्राप्त शिकायतों को संबधित अधिकारियों को प्रेषित करके उनकी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कराये। जिलाधिकारी द्वारा किसानो की अन्य समस्याओ को सुना गया तथा उसके निस्तारण हेतु संबधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। उपकृषि निदेशक श्री अरविंद विश्वकर्मा द्वारा बैठक में आए हुए समस्त अधिकारीगण व सम्मानित कृषको को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एम0पी0सिंह, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सिद्धार्थनगर आर0के0कुशवाहा, तथा किसान यूनियन के समस्त पदाधिकारी एवं किसान व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks