सम्पूर्ण समाधान दिवस 17 दिसम्बर को, डीएम अलीगंज तहसील में करेंगे जनसुनवाई

एटा, 16 दिसम्बर (सू0वि0)। जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में 17 दिसम्बर शनिवार को कल प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा।
रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल तहसील अलीगंज में, एडीएम वित्त एवं राजस्व आयुष चौधरी तहसील एटा सदर में, एडीएम प्रशासन आलोक कुमार जलेसर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील अलीगंज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में स्वयं प्रतिभाग करेंगे।