संवेदनहीनता से नवजात की मौत पर हंगामा

बलरामपुर,। कदम-कदम पर मरीजों से वसूली के लिए हमेशा सुर्ख‍ियों में रहने वाले जिला महिला अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मियों की संवेदनहीनता चरम पर है। गुरुवार सुबह पांच बजे स्टाफ नर्स व चिकित्सकों की लापरवाही से एक नवजात की जान चली गई। कारण सिर्फ इतना कि नवजात का पिता बेलवा सुल्तानजोत निवासी मनोज स्टाफ नर्स को प्रसव के नाम पर 2600 रुपये नहीं दे सका था।

संवेदनहीनता से नवजात की मौत पर हंगामा, डीएम सख्त
नवजात की मौत पर परिवारजन ने अस्पतल में जमकर हंगामा किया। नगर कोतवाली की पुलिस आई तो पीड़ित परिवार को ही समझाकर लीपापोती करने लगी।
इस पर परिवारजन जिलाधिकारी के पास पहुंच गए। मनोज ने अपना दु:खड़ा रोया तो, डीएम डा. महेंद्र कुमार ने सीएमओ को कमेटी बनाकर जांच करने व दोषियों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।
मनोज ने बताया कि उसने अपनी पत्नी संध्या को बुधवार रात आठ बजे महिला अस्पताल में भर्ती कराया था। रात में तीन बजे सामान्य प्रसव से बेटे का जन्म हुआ।
कुछ देर बाद स्टाफ नर्स रेनू सिंह ने अपने लिए 2100 व प्रसव कराने वाली कर्मचारी के लिए 500 रुपये की मांग की।
मनोज ने कहा कि मेरे पास सिर्फ 1500 रुपये हैं। 800 अभी ले लीजिए, 700 रुपये मैं रात में दवा आदि के लिए रख लूं।
सुबह कुछ और पैसों का इंतजाम कर दूंगा। मनोज की मां ने भी 200 रुपये मिलाकर 1000 रुपये दिए।
आरोप है कि इस पर स्टाफ नर्स रेनू सिंह भड़क उठीं और प्रसूता संध्या, नवजात व परिवारजन को वार्ड से बाहर भगा दिया। ठंड की रात में पूरा परिवार नवजात को लेकर बाहर बैठा रहा।
बच्चे के इलाज को गिड़गिड़ाता रहा पिता
रात करीब तीन बजे नवजात की हालत बिगड़ने लगी। इस पर मनोज बच्चे को लेकर एसएनसीयू पहुंचा। वहां मौजूद कर्मी ने बच्चे को भर्ती तो कर लिया, लेकिन कोई चिकित्सक व स्टाफ नर्स उसे देखने नहीं आया। मनोज पुन: स्टाफ नर्स रेनू के पास पहुंचा और बच्चे को देखने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। रेनू ने कहा मैं सो रहीं हूं, मुझे डिस्टर्ब न करो। मनोज के आंसू देखकर भी वह नहीं पसीजी। बेबस पिता बाहर आ गया। सुबह पांच बजे बच्चे की मौत हो गई। इस पर परिवारजन का गुस्सा फूट पड़ा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks