
।बधाई एवं मंगल कामना ।ं चित्र में श्री अलंकृत शर्मा भट्ट सुपुत्र श्री महेन्द्र शर्मा भट्ट एवं श्री मती विनीता शर्मा भट्ट युवा प्रदेश महामंत्री महिला युवा इकाई उत्तर प्रदेश निवासी चौक कानपुर पुरुस्कार और सम्मान प्राप्त करते हुए। इन्होंने नेशनल गोल्ड मैडल अपनी विलक्षण प्रतिभा के बल पर प्राप्त किया है इतना ही नही इन्होंने बेस्ट खिलाड़ी होने का अपने विद्यालय का सम्मान भी प्राप्त किया हैइसके अतिरिक्त बेस्ट कैडेट n c c उत्तर प्रदेश वर्ष 2022 व 2023 का भी सम्मान प्राप्त किया है। यह इनकी अनुपम लगन शक्ति व इनकी रूचि का परिणाम है कि इन्होंने अनेको सम्मान व पुरुस्कार प्रतियोगिता में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्राप्त किया है। यह इनके माता पिता व परिवार के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण और गौरव का विषय है। इन्होंने अपने साथ साथ अपने माता पिता परिवार और अपने समाज को भी गौरवान्वित करने का काम किया है।इनकी नानी श्री मती पुष्पा शर्मा भट्ट जी भी अखिल भारती भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से कानपुर जिले की जिला अध्यक्ष है।
अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से श्री अलंकृत शर्मा भट्ट जी को उनके माता पिता व परिवार साथ ही गुरूजनों को भी इतनी बडी सफलता के लिए बहुत बहुत बधाई देते हुए इन सबके लिए मंगल कामना भी करता है।
जय हो