शेरवानी से कीआयकर विभाग की टीम ने पूछताछ
क्षेत्र में हड़कंप बाजार बंद

आगरा शहर भर में आयकर विभाग की टीम द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारियों के साथ-साथ छोटे दुकानदार फील्ड अखिल वालों में भी हड़कंप मचा हुआ है आज लखनऊ से आई आयकर विभाग की टीम आगरा की टीम के साथ शाहगंज क्षेत्र के आजम पाड़ा निवासी नवाब गुल चमन शेरवानी के निवास तिरंगा मंजिल पर पहुंची टीम ने नवाब कुल चमन शेरवानी और उनकी पत्नी बेगम हिना नाज शेरवानी से पूछताछ की और वापस लौट गई आयकर विभाग की गाड़ियों को देखकर आजम पाड़ा की सकरी गलियों में चलने वाले जूते के कारखानों में तथा दुकानदारों थेल ढकेल वालों में हड़कंप मच गया टीम के लौटने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली नवाब गुल चमन शेरवानी राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम तथा तिरंगा प्रेम के चलते सुर्खियों में आए थे श्री शेरवानी ने फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से वंचित समाज इंसाफ पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा था तो वहीं उनकी पत्नी बेगम हिना नाज शेरवानी ने फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से वंचित समाज इंसाफ पार्टी के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़ा था श्रीश्री शेरवानी ने पूर्व में राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम का विरोध करने पर दिल्ली जामा मस्जिद के शाही इमाम मौलाना अहमद बुखारी सहित देश के 10 बड़े मौलाना ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज कराने की मांग करते हुए दीवानी चौराहा स्थित भारत माता की प्रतिमा पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल की थी उन्होंने 14 अगस्त 2006 को शपथ ली थी कि जब तक वंदे मातरम का विरोध करने वाले मौलाना ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज नहीं होता वह अन्य नहीं करेंगे राष्ट्रगीत वंदे मातरम तथा तिरंगा प्रेम के चलते श्री शेरवानी के साथ अनेकों बार मारपीट भी हो चुकी है वंदे मातरम तथा तिरंगा प्रेम के चलते उनके पिता ने उन्हें अपनी जांच तथा परिवार से भी अलग कर दिया था मुस्लिम समाज ने भी काफिर करार दे दिया है पिछले दिनों पत्रकार रोहित सरदाना को श्रद्धांजलि देने पर शहर मुफ्ती आगरा ने उन्हें काफिर करार देते हुए शहर के कब्रिस्तान में दफनाने ना देने की घोषणा करते हुए फतवा जारी किया था देशभर का मुस्लिम समाज शेरवानी का विरोध करता चला आ रहा है श्री शेरवानी ने पिछले दिनों राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की धुन पर हाथ में तिरंगा झंडा लेकर विश्व का ऐतिहासिक निकाह किया था जिसका देश भर के मुस्लिम समाज ने भारी विरोध किया था भारी विरोध के चलते चप्पे-चप्पे पर पुलिस पीएसी तैनात की गई थी