प्रिया गुप्ता को काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102 वें दीक्षांत समारोह में मिला गोल्ड मेडल।

वाराणसी।सन 2020 की मनोविज्ञान विषय की वार्षिक परीक्षा में छात्र-छात्राओं की श्रेणी में स्नातकोत्तर में सामाजिक विज्ञान संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर आज काशी हिंदू विश्वविद्यालय के 102 वे दीक्षांत समारोह में प्रिया गुप्ता को संकाय प्रमुख सामाजिक विज्ञान संकाय द्वारा स्व शेफाली नंदी मेमोरियल गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद प्रिया गुप्ता जैसे ही चेतगंज स्थित अपने आवास पर पहुंची वहां उनके ताऊ जी एवं माता-पिता ने उनको मुंह मीठा कराकर बधाई दी एवं आशीर्वाद दिया कि आगे भी इसी तरह वह सफलता हासिल करें और अपने माता-पिता एवं परिवार का नाम रोशन करें। इस अवसर पर प्रिया गुप्ता ने बताया कि इस कामयाबी का श्रेय मैं सबसे पहले बाबा काशी विश्वनाथ को दूंगी उसके बाद मेरे माता-पिता व गुरुजनों का श्रेय इस गोल्ड मेडल के लिए है।