बेहतर प्रदर्शन के लिये किया पुरुस्कृत

एटा । आज पंडित गोविंद पंत क्रीड़ा स्थल प्रांगण में पुलिस एवं पत्रकारों के बीच चले एकादश क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने बाले पुलिस टीम के कमांडर अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिहं कुशवाह एवं पत्रकार टीम के तेज तर्रार खिलाड़ी सुधीर यादव को आकर्षक उपहार से सम्मानित करती क्रांतिकारी पत्रकार टीम ।